डेस्क:
राजद सुप्रीमो( RJD Supermo) लालू प्रसाद(Lalu Yadav) की तबीयत बेहद बिगड़ गई है। देर रात उन्हें पटना(Patna) से दिल्ली(Delhi) बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है। जिसके बाद उनकी हालत नाजुक है। वहीं लालू के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswai Yadav) ने कहा है कि 'उनका पूरा चेकअप किया जाएगा। उसके बाद इलाज शुरू होगा। फिलहाल बॉडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। गिरने से तीन फ्रैक्चर हुए थे।' इधर लालू यादव की गंभीर हालत के बारे में सुनकर दुआओं का दौर भी जारी है।
दवाओं के ज्यादा डोज से बेचैनी हुई
तेजस्वी यादव ने कहा है कि 'उनका पूरा चेकअप किया जाएगा। उसके बाद इलाज शुरू होगा। फिलहाल बॉडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। गिरने से तीन फ्रैक्चर हुए थे।डॉक्टर से उन्हें सिंगापुर ले जाने की बात की जाएगी। उनके लिवर/किडनी ट्रांसप्लांट की बात चल रही है। उनका क्रिएटिनिन 4 के लगभग था, जो बढ़कर 6 हो गया। चेस्ट में भी तकलीफ थी। दो -तीन दिन फीवर भी रहा। दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से बेचैनी हुई थी।'
लालू के लिए पटना के मंदिर में प्रर्थना
परिजनों से लेकर शुभचिंतक तक लालू के लिए हाथ फैलाए भगवान के आगे खड़े है। पटना के मंदिर और मस्जिदों में उनको बेहतर स्वस्थ के लिए लोग दुआ कर रहें है। छोटे बच्चों ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। फुलवरिया गांव के पंच मंदिर में सुबह-शाम विशेष आरती की गई। बता दें कि जिस पंच मंदिर में विशेष पूजा-पाठ का दौर शुरू किया गया है, उस मंदिर का निर्माण लालू प्रसाद ने करवाया था।
बहू ने लिखा- महादेव हिफाजत करना
लालू के बेटी और बेटे के बाद अब उनकी छोटी बहू तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने ट्वीटर पर लालू प्रसाद की मुस्कुराहट भरी तस्वीर पोस्टर कर लिखा है- 'ऐ दिल्ली तू कितनी खुशनसीब है, आज तेरे दर पे करोड़ों मजलूमों का चांद आया है! हे महादेव हिफाजत करना।'
ऐ दिल्ली तू कितना खुशनशीब है_
— RajShri Yadav (Rachel) (@rachelrajshri) July 6, 2022
आज तेरे दर पे करोड़ों मजलूमों का चांद आया है!
हे महादेव हिफाजत करना..???? pic.twitter.com/JZGT9dAz4M